सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा से अधिक असरदार है ये देसी खाने

इन फूड का सेवन आपकी सेक्स पॉवर बढ़ाने में मदद करेगा और आप अपने पार्टनर के साथ बेहतर सेक्स रिलेशन बना पाएंगे। साथ ही ये फूड आपकी सेहत को भी अच्छा बनाने में मदद करेंगे।

Dec 4, 2021 - 10:04
Feb 4, 2023 - 08:37
 59
सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा से अधिक असरदार है ये देसी खाने

1. अखरोट (Walnut)

आपको अधिक मेहनत करने के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड (nitric oxide) की जरूरत होती है। इससे आपकी सेक्स पॉवर बढ़ेगी और आप अपने पार्टनर को भी सेक्शुअल प्लेजर तक ले जाएंगे। इसलिए रोजाना अखरोट का सेवन करना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। चाहें तो रोजाना सुबह उठकर, मॉर्निंग या इवनिंग स्नैक्स में या रात में सोते समय इसका सेवन कर सकते हैं।

2. अंगूर और डार्क चॉकलेट (Grapes & Dark Chocolates)

चॉकलेट और अंगूर में फ्लेवोनोइड्स (flavonoids) भी पाया जाता है, यह खून के गाढ़ेपन को रोकता है और जननांगों (genitals) में ब्लड का बेहतर सर्कुलेशन होता है। लेकिन ध्यान रखें ऐसे डार्क चॉकलेट खाने से बचें जिसमें अधिक मात्रा में एडेड शुगर होती है। हमेशा नेचुरल चॉकलेट को ही प्रेफरेंस दें।

3. बादाम(Almond) 

ज़िंक, सेलेनियम और विटामिन ई के गुणों से भरपूर बादाम सेक्स बूस्टर का काम करता है. सेलेनियम जहां इंफर्टिलिटी की समस्या को दूर रखता है, वहीं ज़िंक सेक्स हार्मोन की बढ़ोत्तरी करता है और विटामिन ई हार्ट को हेल्दी रखता है.
रोज़ाना बादाम का सेवन याद्दाश्त बढ़ाने के साथ-साथ सेक्सुअल लाइफ को भी हेल्दी बनाता है.

4. तरबूज़(Watermelon) 

इसमें कामोत्तेजना बढ़ानेवाले फाइटोन्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें मौजूद लाइकोपीन और बीटा-कैरोटीन सेक्स ड्राइव को बूस्ट करने में मदद करता है.

5. शकरकंद(Sweet Potato) 

पोटैशियम से भरपूर शकरकंद हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफ़ी मददगार होता है, जिससे पुरुष इरेक्टाइल डायस्फंक्शन के ख़तरे से बचे रहते हैं. बीटा कैरोटीन और विटामिन ए इंफर्टिलिटी को दूर रखते हैं.

6. स़फेद तिल(White Sesame) 

ज़िंक से भरपूर तिल बेहतरीन सेक्स बूस्टर फूड है. यह टेस्टोस्टेरॉन और स्पर्म प्रोडक्शन की बढ़ोत्तरी में मदद करता है.

स्मार्ट सेक्सी टिप्स

1. अपनी सेक्स लाइफ को थोड़ा स्पाइसी बनाएं. कभी-कभार रूटीन से हटकर कुछ नया ट्राई करें.

2. पार्टनर को आकर्षित करने के लिए सेक्सी कपड़े पहनें. यह आपकी कामोत्तेजना का बढ़ाता है.

3. अरोमा कैंडल्स की ख़ुशबू सेक्स के प्रति आकर्षित करने में आपकी मदद करती हैं. अपने बेडरूम को मनपसंद ख़ुशबू से महकाएं.

4. कोशिश करें कि साल में एक बार स़िर्फ पति-पत्नी 2-4 दिनों के लिए बाहर जाएं. यह आपकी सेक्स लाइफ को दोबारा रिवाइव कर देता है.

5. पार्टनर को मॉर्निंग किस और गुडनाइट किस देना कभी न भूलें.

6. रोमांटिक बातें आपके रिश्ते में अहम् भूमिका निभाती हैं. अपनी बातों से उन्हें रिझाने का कोई मौक़ा हाथ से न जाने दें.

7. अगर दोनों ही वर्किंग हैं, तो वर्किंग आवर्स के बीच एक बार आई लव यू या मिस यू जैसे मैसेजेस आपकी सेक्स लाइफ के रोमांच को बनाए रखते हैं.

8. पार्टनर के शौक़ को जानते हैं, तो कभी-कभार उन्हें सरप्राइज़ ज़रूर दें.

9. सिर्फ़ गिफ़्ट ही आपके पार्टनर को ख़ुश नहीं करता, बल्कि किसी दिन बिन बताए उन्हें ऑफिस से पिक अप करने पहुंच जाएं या फिर सरप्राइज़ लंच प्लान करें.

10. एक-दूसरे को अपनी फैंटसीज़ के बारे में बताएं.

11. कुछ अलग करना चाहते हैं, तो शनिवार रात की बजाय रविबार की सुबह आपके प्यार के लिए बेस्ट टाइम होगा.

12. अक्सर महिलाएं पुरुष के पहल का इंतज़ार करती हैं. इस बार आप पहल करके उन्हें ख़ुश कर सकती हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sweta Sharma Sweta Sharma covers entertainment, highlights, Movies review and dissects pop culture. But she'd much rather be sitting on a beach, sipping a drink, and getting lost in a fictional novel.