ईको फ्रेंडली सेक्सः क्या सुना है आपने इस बारे में

अगर कोई आपसे पूछे कि पर्यावरण में कार्बन के इस्तेमाल को कम करने के लिए आप क्या कर सकते हैं. तो आप ईको फ्रेंडली फ्यूल, ईको फ्रेंडली कपड़े या ईको फ्रेंडली खाने के बारे में बताएंगे. लेकिन क्या आपको ईको फ्रेंडली सेक्स के बारे में पता है?

Dec 8, 2021 - 02:15
Feb 4, 2023 - 08:36
ईको फ्रेंडली सेक्सः क्या सुना है आपने इस बारे में

आप हैरान हो रहे होंगे कि आखिर सेक्स कैसे ईको फ्रेंडली हो सकता है. तो आइए हम समझते हैं ये ईको फ्रेंडली सेक्स होता क्या है?

सबसे पहले तो संयुक्त राष्ट्र का यह आंकड़ा देखिए जिसमें बताया गया है कि हर साल पुरुषों के 1000 करोड़ लेटेक्स कंडोम बनाए जाते हैं जिनमें से अधिकतर को इस्तेमाल के बाद ज़मीन में दबा दिया जाता है.ये कंडोम सिंथेटिक लेटेक्स से बने होते हैं जिनमें कई तरह के कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इन्हें रीसाइकिल नहीं किया जा सकता.

ईको फ्रेंडली सेक्स का मतलब है कि सेक्स के दौरान ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करना जो रीसाइकिल की जा सकें, या जिनका पर्यावरण पर बुरा असर ना पड़े.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sweta Sharma Sweta Sharma covers entertainment, highlights, Movies review and dissects pop culture. But she'd much rather be sitting on a beach, sipping a drink, and getting lost in a fictional novel.