पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय – Manish Kashyap Biography In Hindi

सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, इनकी निडर और ईमानदार पत्रकारिता के कारण आज पूरे देश में Manish Kashyap अपना लोहा मना चुके है।

Apr 6, 2023 - 00:24
Apr 6, 2023 - 00:25
 40
पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय – Manish Kashyap Biography In Hindi

सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, इनकी निडर और ईमानदार पत्रकारिता के कारण आज पूरे देश में Manish Kashyap अपना लोहा मना चुके है। मनीष कश्यप बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं ये अपने सच तक न्यूज़ चैनल के माध्यम से बिहार की अर्थव्यवस्था तथा प्रशासनिक सेवाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ डटकर कमियां तथा इनके अंदर हो रही धांधली के बारे में लोगों को बताते हैं। इनकी पत्रकारिता का अंदाज लाखों लोगों को पसंद आता है और इनकी वीडियो को लोग लाखों में देखते हैं तथा कमेंट में भ्रष्ट शासन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बताते रहते हैं। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको पत्रकार मनीष कश्यप की आयु, जीवनी,शिक्षा,पत्नी, जाति,आय, संपत्ति, परिवार, पत्रकारिता की जर्नी, सच तक यूट्यूब चैनल के बारे में बताएंगे।

Manish Kashyap Birth, Place, Family

मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1988 बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बहुत ही छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ। Manish Kashyap के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है इनके एक भाई निजी कंपनी में काम करते है। मनीष कश्यप विवाहित नहीं है क्योकि ये बताते है की मुझ जैसे क्रांतिकारी को कौन अपनी बेटी देगा।

वर्तमान समय में यह बिहार में रहकर ही पत्रकारिता का काम कर रहे हैं कई बार यह देश के अलग-अलग राज्य में जाकर भी पत्रकारिता करते हैं

Manish Kashyap wiki And Bio

Full Name (पूरा नाम) त्रिपुरारी कुमार तिवारी
NickName (निक नाम) मनीष कश्यप
Birth (जन्म) 9 मार्च 1988
BirthPlace (जन्म स्थान) डुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
Age (उम्र) 34 साल
Profession (व्यवसाय) सिविल इंजीनियर और न्यूज रिपोर्टर
Religion (धर्म) हिन्दू
Caste (जाति) ब्राह्मण

 

Manish Kashyap Social Media Account

Social Media Name User ID
Instagram ermanishkasyap
FaceBook Manish Kasyap- Son Of Bihar
YouTube SACH TAK NEWS
Website https://sachtaknews.com/

 

Manish Kashyap Education, Qualification

मनीष कश्यप बचपन से ही पढ़ाई में काफी रूचि लेते थे यह अपनी स्कूल में होनहार बच्चों की गिनती में आते थे। मनीष कश्यप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही 2007 में पूरी की तथा 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद महाराष्ट्र आ गए, यहाँ पर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री 2016 में प्राप्त की।

इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के बाद Manish Kashyap ने कहीं पर भी नौकरी करने की बजाय वापस अपने राज्य बिहार लौट आए और पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया। देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को सच तक न्यूज़ के द्वारा बुलंद किया।

School ( स्कूल ) प्राथमिक शिक्षा डुमरी महनवा से
College ( कॉलेज ) सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे
Degree ( डिग्री ) सिविल इंजीनियर

 

Manish Kashyap Journalism’s Journey

सरकार की नाकामियों और सरकारी कार्यलयो द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताने वाले मनीष कश्यप को आज हम सभी लोग एक निडर ईमानदार पत्रकार के रूप में जरूर जानते हैं लेकिन इन्होंने किस तरीके से इस पत्रकारिता की शुरुआत की और अपने आपको बिहार में ही नहीं अपितु पूरे भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है। 

वर्ष 2016 में मनीष कश्यप सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से अपनी सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करके वापस बिहार आ गए। Manish Kashyap के मन में हमेशा से देश सेवा तथा लोगों के हितों की आवाज को उठाना ज्यादा अच्छा लगता था इस कारण आते ही पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया।

13 जुलाई 2018 को मनीष  कश्यप ने यूट्यूब पर सच तक न्‍यूज चैनल शुरू किया और सरकार की नाकामियों तथा गलतियों के बारे में लोगों को वीडियो के माध्यम से बताना शुरू किया, इसी तरीके से धीरे-धीरे अलग-अलग मुद्दों पर वीडियो बनाकर सरकार को उन से अवगत करवा कर काम करवाएं। इन्होंने अपनी पत्रकारिता का परिचय देते हुए सरकारी कार्य में हो रहे घोटालों तथा रिश्वतखोरी के खिलाफ भी कई वीडियो बनाएं।

आम इंसान को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अपने यूट्यूब चैनल सच तक न्यूज़ पर ऐसी वीडियो बनाई जिससे लोगों को यह पता चले कि हमारा हक क्या है और उसे किस तरीके से लिया जाता है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के कुछ ही समय के भीतर Manish Kashyap ने  काफी ज्यादा बिहार में प्रसिद्धि मिल गई और बिहार के लोग इन्हें निर्भीक पत्रकारिता के कारण सन ऑफ बिहार के नाम से भी पुकारने लगे।

इसके अलावा लोग खान सर के बराबर मनीष कश्यप को बताने लगे क्योकि पढ़ाई के मामले में खान सर से तथा पत्रकारिता के मामले में मनीष कश्यप से बेहतर और कोई नहीं है। 

पत्रकारीता के दुनिया में कदम रखने के बाद मनीष कश्यप ने अपने देश को बदलने के लिए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और विधानसभा चुनाव 2020 चनपटिया में निर्दलीय उम्मीदवार से चुनाव लड़ा, मनीष कश्यप इस विधानसभा चुनाव  में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें कुल 9239 वोट मिला

इसके बाद Manish Kashyap फिर से पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए इन्होने सरकारी कार्यलयो, चिकित्सा क्षेत्र, सरकारी कार्यो में हो रही धांधली के बारे में भी रिपोटिंग की।

मनीष कश्यप ने बिहार की स्कूल की जर्जर स्थति तथा सरकारी अध्यापको की नाकामी को भी जनता के सामने लाने के कार्य किये। इन्हीं सब कारणों से बिहार के लोग son of Bihar के नाम से पुकारते हैं इसके अलावा मनीष कश्यप ने अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा की। 
वर्तमान समय में मनीष कश्यप के द्वारा चलाए जा रहे सच तक न्‍यूज चैनल पर 33 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं तथा फेसबुक पेज के माध्यम से करोड़ों में लोग इनकी न्यूज को देखते हैं।

Manish Kashyap Achievement/ Net worth

मनीष कश्यप ने विधानसभा चुनाव 2020 में दिए जानकारी के अनुसार इनके पास चल सम्पति 15 लाख 70 हजार, अचल संपत्ति 25 लाख की है। तथा कुल आय 4 लाख 90 हजार रुपये हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Revealing Lies Staff RevealingLies is a news and current affairs website. We publish opinion articles, analysis of issues, news reports (curated from various sources as well as original reporting), and fact-check articles.